शनिवार, 20 अप्रैल 2013

मार्च 2013 करेंट अफेयर्स

मार्च 2013 करेंट अफेयर्स


1.      श्रीलंका के गोल्फ खिलाड़ी विजिता बंडारा ने दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित 8वें एनसीआर कप गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता. विजिता बंडारा ने अंतिम राउंड में ओवर 76 के स्कोर से कुल 293 का स्कोर खेला. विजिता बंडारा यह खिताब जीतने वाले श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले वर्ष 2012 में एन थान्गाराजा ने यह खिताब जीता था.

1.      भारत और ब्रिटेन के मध्य विज्ञानतकनीकी और पर्यावरण अनुसंधान के क्षेत्र में एक समझौता किया गया. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के पृथ्वी प्रणाली विज्ञान संगठन और अमरीका की प्राकृतिक पर्यावरण अनुसंधान परिषद के बीच इस सहमति ज्ञापन पर भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एस जयपाल रेड्डी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.

1.      गुजरात के बनासकाठा  संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर निर्वाचित सांसद मुकेश भैरवदानजी गड़वी का अहमदाबाद में निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों को मुकेश भैरवदानजी गड़वी के निधन की जानकारी दी. मुकेश भैरवदानजी गड़वी एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता थे.

1.      उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने पूर्व केन्द्रीय विदेश मंत्री के नटवर सिंह द्वारा लिखित पुस्तक वाकिंग विद लॉयन्स: टेल्स फ्रॉम ए डिप्लोमेटिक पास्ट का विमोचन किया.

1.      इंटरनेट कंपनी इन्फोएज लिमिटेड ने सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी मेकसेंस टेक्नोलॉजीज का करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया. इन्फोएज के पास जॉब पोर्टल नौकरी.कॉम का स्वामित्व है. यह जानकारी प्राप्त हुई. इन्फोएज लिमिटेड के पास पॉलिसीबाजार.कॉम, 99लबेल्स.कॉम और  ज़ोमातो.कॉम का भी स्वामित्व है.

1.      वीके गुप्ता ने केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक का पद ग्रहण किया. इस नियुक्ति से पूर्व वीके गुप्ता केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में ही विशेष महानिदेशक के पद पर नियुक्त थे.
1.      दिल्ली के गोल्फ खिलाड़ी शमीम खान ने मेवात स्थित क्लासिक गोल्फ रिजार्ट में आयोजित पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप का खिताब  जीता. निर्घारित 72 होल में शमीम खान का कुल स्कोर 12 अंडर 276 था.
1.      .विश्व कप विजेता भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को शीतल पेय निर्माता कंपनी पेप्सी ने अपना ब्रांड दूत  नियुक्त किया. उन्मुक्त चंद और पेप्सी के मध्य इससे संबंधित एक करार किया गया.
2.      भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और फ्रांस के माइकल लौड्रा की जोड़ी ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का युगल   खिताब जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में गैर वरीय महेश भूपति और माइकल लौड्रा की जोड़ी ने रोबर्ट लिंडस्टेड और नेनाद जिमोनजिच की जोड़ी को 7-6, 7-6 से पराजित किया.
2.      विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप 2013 का खिताब मार्च 2013को जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 7-5, 6-3 से पराजित किया.
3.      इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व समाचार संपादक एसके वर्मा का मार्च 2013 को नई दिल्ली में निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. एसके वर्मा ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पटना टाइम्स के साथ अपना कॅरियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने इंडियन नेशन के साथ काम किया. द्वितीय विश्व युद्ध के अंत तक वह पंजाब मेल के लिए काम करने लगे और उन्होंने डेली हेराल्ड के साथ भी काम किया.
3.      भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी का टाटा स्टील स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में चयन किया गया. यह लगातार तीसरा अवसर है जब दीपिका कुमारी का इस सम्मान हेतु चयन किया गया. टाटा स्टील ने अपने संस्थापक जमशेदजी नुसेरवांजी की 174वीं जन्मदिवस वर्षगांठ के मौके पर यह घोषणा की.

3.      सेना ने 67वीं संतोष ट्राफी (राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप) का खिताब जीता. सेना का यह तीसरा संतोष ट्राफी खिताब है. कोच्चि स्थित जवाहर लाला नेहरू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सेना ने केरल को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया. सेना ने वर्ष 2012 में भी यह खिताब जीता था.
4.      भारत और पुर्तगाल के मध्य एक सामाजिक सुरक्षा संधि की गई. प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि‍ और पुर्तगाल   के विदेश राज्य मंत्री पाउलो स्कादुरा कब्राल पोर्तास ने नई दिल्ली में सामाजिक सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए.75 हजार भारतीय पुर्तगाल में रह रहे हैंजिसमें से अधिकतर पेशेवर और स्वयं रोजगार के रूप में कार्यरत हैं. द्विपक्षीय सामाजिक सुरक्षा संधि भविष्य की आवश्यकताओं की दृष्टि से उभरते हुए रोजगार अवसरों का लाभ लेने के लिए और दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को आगे मजबूत करने के लिए महत्त्वपूर्ण है.
4.     ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना बॉलिंग मेंटर नियुक्त किया. ब्रेट ली ने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम का स्थान लिया. वसीम अकरम ने निजी कारणों से कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग मेंटर के पद से इस्तीफा दिया थाजिसके बाद से यह पद रिक्त था. ब्रेट ली द्वारा आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बतौर गेंदबाज भी खेला जाना है.
5.      वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का कैंसर के कारण कराकास के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे. यह जानकारी दक्षिण अमरीकी देश वेनेजुएला के उप राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मोरोस ने दी. देश के विभिन्न स्थलों पर राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाया गया.
5.      नगा पीपुल्स फ्रंट के नेता नेफियु रियो ने नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. रियो लगातार तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. नगालैंड के राज्यपाल निखिल कुमार ने कोहिमा में राजभवन के दरबार में आयोजित समारोह में नेफियु रियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नेफियु रियो के साथ 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.
5.      भारत के पैरा साइक्लिस्ट प्रशांत करमाकर ने बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में आयोजित एशियाई पैरा साइक्लिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक मार्च 2013 को जीते. प्रशांत करमाकर ने व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में एमसी5 (10 किमी) स्पर्धा और 40किमी व्यक्तिगत रोड रेस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही भारत ने रजत और कांस्य पदक भी जीते. भारत ने पहली बार पैरा साइकिलिंग में हिस्सा लिया है.
5.      एमआरपी राव ने राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी)के मुख्य सतर्कता अधिकारी का पद मार्च 2013 को ग्रहण किया.
6.      माणिक सरकार ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. माणिक सरकार चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं. अगरतला स्थित राजभवन में त्रिपुरा के राज्यपाल डी वाई पाटिल ने मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य में वाममोर्चा की यह पांचवी सरकार है. त्रिपुरा में वाम मोर्चा वर्ष 1978 से ही सत्ता में है. यह मोर्चा सिर्फ एक बार वर्ष 1988-93 के दौरान सत्ता में नहीं रहा.
6.      वित्त मंत्रालय के विदेशी निवेश संव‌र्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने मलेशिया स्थित एशिया की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन एयर एशिया के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. इसके तहत एयर एशिया द्वारा टाटा समूह और टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ नई एयरलाइन शुरू करने के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया जाना है. इस संयुक्त उद्यम में एयर एशिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारीटाटा समूह की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी और टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी निर्धारित है. एफआईपीबी की मंजूरी के साथ ही कंपनी द्वारा विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से परिचालन के लिए लाइसेंस सहित अन्य मंजूरियां लेने की प्रक्रिया शुरू की जानी है.
6.      केंद्र सरकार ने नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में अपतटीय पवन ऊर्जा संचालन समिति का गठन किया. अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं का विकास पवन संसाधन की स्थितिसमुद्र-विज्ञान अध्य्यनपर्यावरणीय प्रभाव का मूल्यांकनअवसंरचनाविभिन्न मंत्रालयों/संबद्ध पक्षों आदि से जरुरी क्लियरेंस पर निर्भर करता है.
6.      भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी स्मृति मेहरा ने मुंबई में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013 के चौथे चरण का खिताब जीता. यह खिताब स्मृति मेहरा का वर्ष 2013 सत्र का दूसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने हीरो महिला गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे चरण का खिताब फरवरी 2013 में जीता था.
7.      भारतीय महिला खिलाड़ी देबोराह ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी वेलोड्रोम में आयोजित एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. देबोराह अंडमान और निकोबार की रहने वाली हैं.
7.      ब्रिटेन के गिटारवादक और यस बैंड के संस्थापक सदस्य पीटर बैंक्स का लंदन में निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. यस बैंड की स्थापना वर्ष 1968 में की गई थी. वह दुनियां में प्रगतिशील रॉक गिटार के पुरोधा माने जाते थे
8.      सम्पूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2013 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का नारा दिया है- यह वायदा रहा- अब महिलाओं के प्रति हिंसा मिटाने के लिए काम करेंगें.
8.      विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के जरिए महिलाओं के विकास के लिये संस्‍थागत श्रेणी का वर्ष 2012 का राष्ट्रीय पुरस्कार हैदराबाद के डंगोरिया चेरिटेबल ट्रस्‍ट और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के जरिए महिलाओं के विकास के लिये संस्‍थागत श्रेणी का वर्ष 2011 का राष्ट्रीय पुरस्कार चेन्‍नई के एमएम स्‍वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन को दिया गया. यह पुरस्कार केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया. पुरस्कार स्वरूप व्यक्तिगत रूप में 1 लाख रूपए और संस्थागत रूप में 10 लाख रूपए और प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है.
8.      11वें गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म मीडिया पुरस्कार (2013) समारोह में प्रथम पुरस्कार फिल्म-फाइंड वॉट यू सीक को मार्च2013 को दिया गया. इस फिल्म का निर्माण भारतीय पर्यटन मंत्रालय ने किया.
9.      पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल वीरेन जे शाह का जॉर्डन में दिल का दौरा पड़ने के बाद मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. पूर्व सांसद वीरेन जे शाह अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां बिताने जॉर्डन गये थे.
9.      स्वतंत्र केन्या के प्रथम राष्ट्रपति जोमो केन्याटा के बेटे और देश के उप-प्रधानमंत्री उहुरू केन्याटा ने केन्या के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता. वह केन्या के चौथे राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. उहुरू केन्याटा को 50.07 प्रतिशत मत मिले. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वीकेन्या के प्रधानमंत्री रायला ओडिंगा को 42.28 प्रतिशत मत मिले.
1o.     भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी ने मानेसर में आयोजित बीटी प्रो एम ऑफ चैम्पियंस गोल्फ टूर्नामेंट 2013का खिताब जीता. प्रतियोगिता में थाईलैंड की पेन्नापा पुलसावंत दूसरे और भारत की स्मृति मेहरा तीसरे स्थान पर रहीं.
10.     स्वीडन की राजकुमारी लिलियन डेविस का 97 वर्ष की आयु में स्टॉकहोम में निधन हो गया. उन्हें वर्ष 1976 में स्वीडन की राजकुमारी बनाया गया था.
10.     भारत की देबोराह और मनोरमा देवी ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी वेलोड्रोम में आयोजित हीरो एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की टीम स्प्रिंट स्पर्धा का कांस्य पदक 10 मार्च 2013 को जीता.
10.     भारत के गुरमीत सिंह ने जापान के नोमी शहर में आयोजित एशियाई 20 किमी पैदल चाल चैम्पियनशिप का कांस्य पदक जीता. गुरमीत सिंह ने 20 किमी पैदल चाल पूरी करने के लिए घंटे 21 मिनट 38 सेकेंड का समय लिया.
10.     अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने चौथे और अंतिम राउंड में अंडर 71 का कार्ड खेलकर डब्ल्यूजीसी कैडिलैक चैंपियनशिप 2013  का खिताब जीता. टाइगर वुड्स ने चार राउंड में 66, 65, 67 और 71 के कार्ड खेले. विश्व के पूर्व नंबर एक और 14 मेजर खिताबों के विजेता टाइगर वुड्स को 15 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिली.
11.     भारत की देबोराह ने हीरो एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की जूनियर महिला स्प्रिंट स्पर्धा का रजत पदक 11 मार्च2013 को जीता. इसके अलावा भारत की मनोरमा देवी ने हीरो एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप की जूनियर महिला किरिन स्पर्धा का रजत पदक जीता. जूनियर महिला स्प्रिंट स्पर्धा का स्वर्ण पदक कोरिया की योनही जंग ने जीताजबकि जूनियर महिला किरिन स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीनी ताइपे की यु शियोऊ चेंग ने जीता.
11.     राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (आरआईआईसीओ) और दक्षिण कोरियाई व्यापार संवर्धन एजेंसी (केओटीआरए) के मध्य नीमराना के घिलोत में कोरियाई औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना करने संबंधि समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
12.     भारतीय पुरूष कम्पाउंड टीम ने बैंकाक में आयोजित एशियाई तीरंदाजी ग्रां प्री प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. संदीप कुमारअभिषेक वर्मा और जिग्नास चितिबोम्मा की कम्पाउंड टीम ने वियतनाम की टीम को सेट में 226-218 से पराजित किया.
12.     भारतीय चित्रकार गणेश पाइन का कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे.
12.     किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी को सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. निर्वाचन के साथ ही जगत सिंह नेगी ने उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिया.
13.     अर्जेन्टीना के जॉर्ज मारियो बर्गोगलियो को रोमन कैथोलिक चर्च का 266वां पोप वैटिकन सिटी में निर्वाचित किया गया. जॉर्ज मारियो बर्गोगलियो ने अपना नाम पोप फ्रांसिस प्रथम रखा. पोप चुने जाने से पहले वह अर्जेन्टीना के कार्डिनल थे. पोप के चुनाव में 115 कार्डिनल ने भाग लिया. भारत से भी कार्डिनल इस प्रक्रिया में शामिल थे. पोप के रूप में चयन किए जाने के बाद सबसे पहले उन्होंने ऐतिहासिक सेंट पीटर्स बैसिलिका की बालकनी में आकर वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया.
13.     पश्चिम क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र को विकेट से पराजित कर देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता. पश्चिम क्षेत्र ने लगातार दूसरी बार और कुल 11वीं बार इस खिताब को जीता है.
13.     ब्रिंग अप द बॉडीज उपन्यास के लिए बुकर और कोस्टा पुरस्कार से सम्मानित लेखिका हिलेरी मैंटल को वूमेंस पुरस्कार के लिए नामित किया गया. यह जानकारी प्राप्त हुई.पुरस्कार के लिए 60 वर्षीय मैंटल के अलावा जेड स्मिथबारबरा किंगस्लोवर और गिलियान फ्लाइन भी नामित हैं. 
14.     पर्यावरणविद और अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास व संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. वीरभद्र मिश्र का वाराणसी के सर सुंदरलाल अस्पताल में निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. वह गंगा की निर्मलता के लिए संकट मोचन फाउंडेशन की स्थापना की. उनके कार्यो को देखते हुए टाइम मैगजीन ने वर्ष 1999 में हीरो ऑफ प्लेनेट की उपाधि प्रदान की. वह संकट मोचन फाउंडेशन के अध्यक्ष थे. हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग के प्रोफेसर वीरभद्र मिश्र बीएचयू आइटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष पद से भी सेवानिवृत्त हुए. लोग प्रो. वीरभद्र मिश्र को गंगापुत्र के नाम से पुकारते थे.  उनका अंतिम संस्कार 14 मार्च 2013 को हरिश्चंद्र घाट पर किया गया.
14.     शी जिनपिंग ने चीन के राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष का पद ग्रहण किया. शी जिनपिंग ने हू जिन्ताओ का स्थान लिया. इस तरह दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हो गई.  
14.     राजस्थान के बाड़मेर पेट्रो बेसिन के पास 37230 करोड़ रुपए की लागत से 90 लाख टन की क्षमता वाली प्रस्तावित रिफाइनरी हेतु राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के मध्य समझौता किया गया.
14.     नेपाल के प्रधान न्यायाधीश खिल राज रेगमी को नेपाल की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. खिल राज रेगमी ने पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई का स्थान लिया. राष्ट्रपति रामबरन यादव ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में खिल राज रेगमी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अंतरिम सरकार द्वारा 21 जून 2013तक चुनाव कराए जाने हैं.
14.     मलेशियाई लेखक तान वांग इंग को वर्ष 2012 के मेन एशियन लिटरेरी प्राइज से सम्मानित किया. यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले वह मलेशिया के पहले लेखक हैं. उन्हें यह पुरस्कार उनकी किताब द गार्डन ऑफ ईवनिंग मिस्ट्स के लिए दिया गया. यह पुस्तक जापान द्वारा मलाया पर कब्जा कर लेने के बारे में लिखी गई है. इस पुस्तक को वर्ष 2012 के बुकर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था.
14.     भारत ने वर्ष 2013 की एशियन ग्रांड प्री तीरंदाजी चैंपियनशिप में पदक जीते. इनमें दो स्वर्ण पदक और दो रजत पदक और कांस्य पदक शामिल हैं. यह प्रतियोगिता बैंकॉक में सम्पन्न हुई. यह प्रथम एशियन ग्रांड प्री तीरंदाजी चैंपियनशिप थी.
15.     कोलकाता की महिला गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी ने चण्डीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013के पांचवें चरण का खिताब को जीता. वर्ष 2013 सत्र का यह उनका दूसरा हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर खिताब है.
15.     दवा अनुसंधान क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के संस्थापक और अध्यक्ष डॉक्टर कलाम अंजी रेड्डी (Dr K Anji Reddy) का 15 मार्च 2013 को हैदराबाद में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.
15.     भारतीय पत्रकार बॉबी घोष को समाचार पत्रिका टाइम्स इंटरनेशनल का अंतरराष्ट्रीय संपादक  को नामित किया गया. इन्होंने जिम फ्रेडरिक का स्थान लिया. टाइम्स इंटरनेशनल के सम्पादक नियुक्त होने के पूर्व बॉबी घोष टाइम्स के उपसंपादकअंतरराष्ट्रीय (डिप्टी इंटरनेशनल एडिटर) थे. इस पत्रिका के इतिहास में पहली बार गैर अमरीकी बॉबी घोष को संपादक बनाया गया. 
16.     केंद्र सरकार ने प्रस्तावित चेन्नई-बेंगलुरू औद्योगिक गलियारा (चेन्नई-बेंगलुरू औद्योगिक कॉरीडोर) को चित्रदुर्ग जिले तक बढ़ाने के कर्नाटक सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. यह जानकारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने बेंगलुरू में 16 मार्च 2013 को दी. चेन्नई-बेंगलुरू औद्योगिक गलियारादिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा के साथ ही बनाया जा रहा है. इस पर 100 अरब डॉलर का खर्चा अनुमानित है. 
16.     इंफोटेक एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष (मानव संसाधन और कॉरपोरेट) बी अशोक रेड्डी को वर्ष 2013-14 हेतु भारतीय उद्योग परिसंघ (आंध्र प्रदेश) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इसके साथ ही श्रीनिवास हैचरीज समूह के प्रबंध निदेशक सी सुरेश रायुडू को भारतीय उद्योग परिसंघ (आंध्र प्रदेश) का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. दोनों का निर्वाचन हैदराबाद में किया गया.
17.     भारत के गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स में आयोजित अवंता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने 20 अंडर 268 का स्कोर बनाया. दूसरे स्थान पर रहे गगनजीत भुल्लर को 2लाख यूरो (करोड़ 34 लाख रुपए) की राशि प्राप्त हुई.
17.     फॉर्मूला वन टीम लोटस के चालक किमी रेकीनन ने वर्ष 2013 सत्र की पहली फॉर्मूला वन रेस ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री का खिताब जीता. फिनलैंड के किमी रेकीनन ने ग्रिड में सातवें नंबर से शुरुआत की और केवल पिट स्टॉप लेने की रणनीति अपनाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया.इस प्रतियोगिता में फरारी के फर्नांडो अलोंसो दूसरे और रेड बुल के विश्व चैंपियन (वर्ष 2012) सेबेस्टियन वेटेल तीसरे स्थान पर रहे.
17.     उज्बेकिस्तान के मुरादियन खलमुरातोव ने एशियाई साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2013 की 156.2 किलोमीटर इलीट रेस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने इससे पहले 42.6 किलोमीटर के ट्रायल मुकाबले में भी स्वर्ण पदक जीता था.
17.     ऑस्ट्रेलिया ने मलयेशिया को 3-2 से पराजित कर सुल्तान अजलन शाह हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सातवीं बार यह खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता का कांस्य पद दक्षिण कोरिया ने जीता. कोरिया ने तीसरे स्थान के लिए न्यूजीलैंड को 2-1 से पराजित किया. भारत इस प्रतियोगिता में पांचवें और पाकिस्तान छठे (आखिरी) स्थान पर रहा.
17.     तिग्मांशु धूलिया निर्देशित फिल्म पान सिंह तोमर को 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में वर्ष 2012 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इरफान खान (पान सिंह तोमर) और विक्रम गोखले (मराठी फिल्मन अनुमति) को संयुक्त रूप से देने का निर्णय लिया गया. अभिनेता इरफान ने फिल्म पान सिंह तोमर में राष्ट्रीय स्तर के एक एथलीट का किरदार निभाया हैजो बाद में चम्बल घाटी का सबसे दुर्दांत डकैत बन गया. 
17.     स्पेन के राफेल नडाल ने इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपन 2013 का खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया. अक्टूबर 2010 में टोक्यो ओपन जीतने के बाद इंडियन वेल्स राफेल नडाल का पहला हार्ड कोर्ट खिताब है. इस जीत के साथ ही नडाल विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
18.     मलयालम भाषा की कवयित्री और सामाजिक कार्यकर्ता सुगाथा कुमारी के काव्य संग्रहमनलेक्षुतु (Manalezhuthu) को वर्ष2012 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया. क्रम में यह 22वां सरस्वती सम्मान है. 79 वर्षीय सुगाथा कुमारी कवयित्री का चयन 22 भाषाओं में 2002-2011 के दौरान प्रकाशित रचनाकर्म में से पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरसी लाहोटी (सर्वोच्च न्यायालय के 35वें प्रधान न्यायाधीश) की अध्यक्षता वाले 13 सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया. 22वें सरस्वती सम्मान के लिए चयनित मनलेक्षुतु 27 कविताओं का संग्रह है जो वर्ष 2006 में प्रकाशित हुआ. सुगाथा कुमारी के 15कविता संग्रह और छह गद्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. काव्य संग्रह मनलेक्षुतु का अंग्रेजी अनुवाद द राइटिंग ऑन द सैंड शीर्षक से प्रकाशित हुआ.
18.     गोवा विधानसभा ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक समारोह का आयोजन करने का निर्णय किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र अर्लेकर ने यह घोषणा की. पुर्तगाली शासन से मुक्ति के बाद गोवा की पहली विधान सभा जनवरी 1964 को बुलाई गई थीवर्ष 1961 में गोवा में पुर्तगाली शासन समाप्त हुआ था. इसके बाद गोवा का प्रशासन लेफ्टिनेंट जनरल कान्देथ के नेतृत्व में सेना ने किया. इसके बाद जून 1962 को नागरिक सरकार द्वारा सैन्य शासन का स्थान लिया गया. वर्ष 1987 में गोवा एक संघ शासित क्षेत्र से भारतीय राज्य बन गया. गोवा विधानसभा में सीटों की संख्या 40 है.
18.     भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिज्ञ राजा कृष्णामूर्ति को इलिनॉयस इनोवेशन काउंसिल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. राजा कृष्णामूर्ति की नियुक्ति गर्वनर पैट क्विन ने की. यह जानकारी को प्राप्त हुई.
19.     भारत और अमेरिका के मध्य दीर्घ अवधि का सांस्कृतिक सहयोग समझौता किया गया. नई दिल्ली में इस समझौते पर भारत की ओर से संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉक्टर वेणु वासुदेवन और अमेरिका की ओर से मेट्रोपॉलिटन म्युजियम ऑफ आर्ट के निदेशक टॉमस पी कैंपबेल ने हस्ताक्षर किए.
19.     उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण किया. इस पुस्तक का शीर्षक है: फर्स्ट वुमन प्रेसीडेंट ऑफ इंडियारिइनवेंटिंगलीडरशिपश्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल. इस पुस्तक की लेखिका हैंइंग्लिश एंड फारेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद की कुलपति प्रोफेसर सुनैना सिंह.
19.     भारत और मिस्र ने नई दिल्ली में पांच समझौता ज्ञापनों और दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए. यह समझौते साइबर सुरक्षासूचना प्रौद्योगिकीअंतरिक्ष और शिक्षा से संबंधित हैं. भारत की यात्रा पर आए मिस्र के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुरसी और प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के मध्य नई दिल्ली में एक घंटे तक चली शिष्टमण्डल स्तर की बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
19.     आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक-2013 लोकसभा में पास हो गया. इसका उद्देश्य महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करना है. विपक्ष के संशोधनों को नामंजूर किये जाने के बाद इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. इसके बाद आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक-2013 को राज्यसभा में पास होने के लिए रखा जाना है. राज्यसभा में पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. वहां से पास होने के बाद यह विधेयक क़ानून बन जाएगा. यह क़ानून (आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक-2013) राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा फरवरी 2013को जारी अध्यादेश का स्थान लेगा. 
20.     यूपीए सरकार में डीएमके पार्टी के पांचों मंत्रियों ने अपने इस्तीफे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंप दिए. यह मंत्री हैं-रसायन और उर्वरक मंत्री एम के अझागिरीसामाजिक न्याय तथा अधिकारिता राज्यमंत्री डी नेपोलियनवित्त राज्यमंत्री एस एस पलनिमणिक्कमनवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री एस जगतरक्षकन और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस गांधी सेल्वन.
20.     बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिलुर रहमान का सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में 20 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. राष्ट्रपति जिलुर रहमान मार्च 2013 से बुखार से पीड़ित थे. बांग्लादेश के कार्यवाहक राष्ट्रपति और जातीय संसद के सभापति अब्दुल हामिद ने रहमान के सम्मान में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. अब्दुल हामिद 14 मार्च 2013 को कार्यवाहक राष्ट्रपति बने. 
20.     विश्व गोरैया दिवस को मनाया गया. इसका उद्देश्य गोरैया तथा अन्य आम पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है और विशेषकर शहरों में इनकी संख्या में कमी आने की आशंकाएं दूर करने का प्रयास करना है. दिल्ली सरकार ने गोरैया को राज्य पक्षी घोषित किया है. कुछ वर्षों से यह धारणा है कि गोरैया विलुप्त होने के कगार पर है जिसका प्रमुख कारण मोबाइल फोन टावरों और उससे होने वाला विकिरण है.
20.     विश्व भर में पहला अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 20 मार्च 2013 को मनाया गया. भूटान की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 20मार्च को अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस घोषित किया हैजो सकल राष्ट्रीय उत्पाद के ऊपर सकल राष्ट्रीय आनंद की अवधारणा को लगातार महत्त्व देता है.
20.   माउंट एवरेस्ट पर सफलता पूर्वक चढ़ाई करने वाले पहले दल के अंतिम जीवित सदस्य जॉर्ज लोव का मध्य इंग्लैंड में 20मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. जॉर्ज लोव और उनके मित्र एडमंड हिलेरी न्यूजीलैंड के दो निवासी थे जिसने वर्ष 1953 में ब्रिटेन के नेतृत्व में विश्व के सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का प्रयास किया था. 
21.   कोलकाता की गोल्फ खिलाड़ी नेहा त्रिपाठी ने पंचकुला में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013 के छठे चरण का खिताब 21 मार्च 2013 को जीता. नेहा त्रिपाठी का सत्र 2013 का यह तीसरा खिताब हैजिससे वह हीरो आर्डर ऑफ मेरिट 2013 में स्मृति मेहरा से आगे पहुंच गई हैं. इससे पहले नेहा त्रिपाठी ने चण्डीगढ़ गोल्फ क्लब में आयोजित हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर 2013 के पांचवें चरण का खिताब 15 मार्च 2013 को जीता था. नेहा त्रिपाठी ने वर्ष 2013 के हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर का पहला टूर्नामेंट 31 जनवरी 2013 को जीता था.
21.   सर्वोच्च न्यायालय ने मुंबई में वर्ष 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के मामले में फिल्म अभिनेता संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के जुर्म में वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है. यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सतशिवम व न्यायमूर्ति बीएस चौहान की पीठ ने 21 मार्च 2013 को दिया. इससे पहले टाडा (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) न्यायालय ने संजय दत्त को गैरकानूनी तरीके से नौ एमएम की पिस्तौल और एके 56 राइफल रखने के जुर्म में नवंबर 2006 में दोषी ठहराते हुए छह वर्ष कठोर कैद की सजा सुनाई थी. 
21.   विश्व वानिकी दिवस 21 मार्च 2013 को मनाया गया. दुनि‍याभर में वनों को महत्‍व देने के लि‍ए प्रतिवर्ष 21 मार्च को वि‍श्‍व वानि‍की दि‍वस मनाया जाता है. इस दि‍न दक्षि‍णी गोलार्ध में रात और दि‍न बराबर होते हैं. यह दि‍न वनों और वानि‍की के महत्त्व और समाज में उनके योगदान के तौर पर मनाया जाता है. रि‍यो में भू-सम्‍मेलन में वन प्रबंध को मान्‍यता दी गई थी तथा जलवायु परि‍वर्तन और पृथ्‍वी के तापमान में वृद्धि‍ से नि‍पटने के लि‍ए वन क्षेत्र को वर्ष 2007 में 25 प्रति‍शत तथा2012 तक 33 प्रति‍शत करने की आवश्‍यकता पर बल दि‍या गया था. इसका उद्देश्य वनों के संरक्षणवन लगाने और उनकी पुनर्रचना करने के बारे में जानकारी देना एवं वनों के महत्त्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.
21.   इटली के एथलीट पिएट्रो मिनिया (Pietro Mennea) का रोम में 21 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 60 वर्ष के थे.पिएट्रो मिनिया ने वर्ष 1980 मास्को ओलंपिक की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने इटली से बाहर आयोजित 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धाओं में 14 बार खिताब जीता.
21.   संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनआरएचसी) ने श्रीलंका में मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में अमेरिका का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. प्रस्ताव के संदर्भ में जिनेवा में 21 मार्च 2013 को मतदान हुआ. 25 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में और13 देशों ने प्रस्ताव के विरोध में मत दिया. देश मतदान से अनुपस्थित रहे. भारत ने प्रस्ताव के पक्ष में जबकि पाकिस्तान ने प्रस्ताव के विरोध में मत दिए. मानवाधिकार परिषद में कुल 47 देश सदस्य हैं. यूएनआरएचसी के एक सदस्य देश गैबन के मताधिकार के मुद्दे को लेकर विवाद रहा जिसके कारण वह मतदान में हिस्सा नहीं ले सका. 
21.   अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भरतनाट्यम की नृत्यांगना एवं भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक रानी रामास्वामी को राष्ट्रीय कला परिषद में पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए नामित किया. रानी रामास्वामी ने वर्ष 1992 में मिनिसोटा के मिनिपोलिस में रागमाला म्यूजिक एंड डांस थियेटर खोला था. वह अमेरिका में भारतीय शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा दे रही हैं. 
22.   विश्व भर में विश्व जल दिवस 22 मार्च 2013 को मनाया गया. विश्व जल दिवस मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष1992 के अपने अधिवेशन में 22 मार्च को की थी. विश्व जल दिवस की अंतरराष्ट्रीय पहल रियो डि जेनेरियो में वर्ष 1992में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीईडी) में की गई थीजिस पर सर्वप्रथम वर्ष 1993में 22 मार्च के दिन पूरे विश्व में जल दिवस के मौके पर जल के संरक्षण और रख-रखाव पर जागरुकता फैलाने का कार्य किया गया.
22.   लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाटी ने अपनी सरकार का इस्तीफा राष्ट्रपति माइकल सुलेमान को सौंप दिया. उन्होंने यह इस्तीफा आगामी संसदीय चुनावों की तैयारी और लेबनॅन के पुलिस प्रमुख मेजर जनरल अशरफ रिफी का कार्यकाल बढ़ाने से इंकार पर मतभेदों के कारण दिया. पुलिस प्रमुख मेजर जनरल अशरफ रिफी का कार्यकाल अप्रैल 2013 तक है. लेबनान में संसदीय चुनाव जून 2013 तक होने हैं. 
22.   वर्ष 2012 के वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार के लिए प्रो. निबिर मंडल का  चयन किया गया. क्रम में यह 22वां है. वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को डेढ़ लाख रुपए नकद व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाता है. केके बिरला फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला यह पुरस्कार 50 वर्ष से कम आयु के भारतीय वैज्ञानिकों को उल्लेखनीय कार्यो को मान्यता देने के उद्देश्य से दिया जाता है. 
22.   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साहित्यकारों को भारत भारती पुरस्कारमहात्मा गांधी साहित्य सम्मान और हिन्दी गौरव सम्मान प्रदान किए. पुरस्कार वितरण समारोह उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के यशपाल सभागार में आयोजित किया गया. भारत भारती पुरस्कार उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का सर्वोच्च सम्मान है. डॉ. कैलाश बाजपेयी भारत-भारती सम्मान (वर्ष 2010) प्राप्त करने के लिए अस्वस्थता के कारण सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो सके. सम्मानित साहित्यकारों की सूची निम्नलिखित है.
22.   केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक 2013 के प्रावधानों के बारे में संबद्ध पक्षों के साथ और अधिक परामर्श करने के उद्देश्य से 22 मार्च 2013 को एक कार्यदल का गठन किया. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायलय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल को इस कार्यदल का अध्य‍क्ष नियुक्त किया गया. कार्यदल के अन्य सदस्यों के नाम हैं: राहुल मेहराविधुस्पमत सिंघानियांअभिनव बिंद्राबोरिया मजूमदारनरेन्द्र  बतराबीवीपी रॉवसायन चटर्जीविरेन रसकिन्हायुवा एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिवनिदेशक (खेल) और कुमारी मिताली. 
23.   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कलासाहित्यरंगमंचफिल्म व खेल जगत से जुड़े 15 विशिष्ट लोगों को राज्य सरकार के सर्वोच्च सम्मान यश भारती पुरस्कार प्रदान किए. यह पुरस्कार सामाजिक चिन्तक डॉ. राम मनोहर लोहिया की 103वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश  की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक समारोह में प्रदान किए गए. प्रत्येक पुरस्कार प्राप्तकर्ता को पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रुपए का चेकस्मृति चिह्न और अंग वस्त्र दिया गया.
23.   राजस्थान के बाड़मेर-सांचौर बेसिन में ऐश्वर्या तेल क्षेत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया. इस क्षेत्र में प्रतिदिन 25हजार बैरल कच्चा तेल और 50 हजार लाख क्यूबिक फुट प्राकृतिक गैस का उत्पादन होने की आशा है. केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे देश को समर्पित किया.
23.   अप्रवासी भारतीय करतार लालवाणी को लंदन में आयोजित एशियन बिजनेस अवार्ड समारोह में वर्ष 2013 के हेल्थकेयर बिजनेसमैन ऑफ दी ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.
24.   पंजाब की रहने वाली नवनीत कौर ढिल्लन ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2013 का खिताब 24 मार्च 2013 को जीता. मिस इंडिया प्रतियोगिता के 50वें संस्करण के ग्रैंड फिनाले में उन्हें सर्वश्रेष्ठ चुना गया. वर्ष 2012 में मिस इंडिया वान्या शर्मा ने नवनीत कौर ढिल्लन को ताज पहनाकर मिस इंडिया 2013 की सुंदरी घोषित किया. 20 वर्ष की नवनीत कौर ढिल्लन मीडिया स्टूडेंट हैं. उन्हें मिस ग्लोइंग स्किन का टाइटल भी दिया गया. उनके द्वारा मिस यूनिवर्स कंपीटिशन में भारत का नेतृत्व किया जाना है.
24.   पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ वर्ष के स्वनिर्वासन के बाद को दुबई से कराची (पाकिस्तान) वापस लौटे. तालिबान की हत्या की धमकियों के बावजूद मुशर्रफ 11 मई 2013 से शुरू होने वाले आम चुनाव में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं.
24.   डॉ कविता वाचक्नवी को विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय उच्चायोगलंदन द्वारा इण्डिया हाउस में आयोजित समारोह में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर लंदन स्थित भारत के उच्चायुक्त डॉ जे भगवती ने उन्हें नकद राशिस्मृति चिह्नशॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान मुख्यतः इन्टरनेट व प्रिंट मीडिया द्वारा भाषासाहित्यसंस्कृति व पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया.
24.   पाकिस्तान से मुक्ति के लिए बांग्लादेश की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी हिमांशु मोहन चौधरी को बांग्लादेश ने मुक्ति युद्ध मित्र सम्मान से सम्मानित किया. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित एक समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया.
25.   पाकिस्तान में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मीर हजार खान खोसो ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में  इस्लामाबाद में शपथ ली. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें शपथ दिलाई. देश के निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत मीर हजार खान खोसो द्वारा पाकिस्तान में 342 सदस्यों वाली नेशनल एसेम्बली और चार प्रांतीय एसेम्बली हेतु 11 मई 2013 से शुरू होने वाले आम चुनावों का संचालित किया जाना है.
25.   पूर्व फॉर्मूला वन ड्राइवर करुण चंडोक और सेफार्थ रेसिंग टीम के मध्य एक करार किया गया. इस करार के तहत भारतीय चालक करुण चंडोक द्वारा एफआईए जीटी सीरीज में सेफार्थ रेसिंग टीम की कार चलाई जानी है. करुण चंडोक ने वर्ष 2012में एफआईए विश्व चैंपियनशिप में जेआरएम की ओर से हिस्सा लिया था.
25.   अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में आयोजित पीजीए टूर आर्नोल्ड पामर इंविटेशनल 2013 का खिताब जीता. यह खिताब जीतने के साथ ही टाइगर वुड्स एक बार फिर विश्व में गोल्फ के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ष 2010 के बाद से यह पहला मौका है जब वह वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं. टाइगर वुड्स ने रोरी मैकलरोरी की जगह ली.
26.   लार्सन एंड टूब्रो समूह ने फ्यूचर ग्रुप और इटली के जेनराली समूह के संयुक्त उपक्रम फ्यूचर जेनराली की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. तीनों कंपनियों ने एलएंडटी जनरल इश्योरेंस (एलटीजीआई) और फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस (एफजीआई) के विलय के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह सौदा 560 करोड़ रुपए का है.
26.   वरिष्ठ पत्रकार और ट्रेड यूनियन सीएफटीयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिवेदी अम्बरीश का नई दिल्ली में हृदयाघात से 26मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. 
26.   महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. यह चुनाव मुंबई स्थित पुणे में हुई आम वार्षिक सभा में किया गया.
28.   महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश के विरुद्ध अप्रैल 2013 से शुरू होने जा रही क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज का स्थान लिया. अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने 15 सदस्यीय दल में भारत की अनुभवी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मिथाली राज को शामिल नहीं किया.
28.   भारत सरकार ने नेपाल सरकार को संविधान सभा के चुनाव के लिए तकनीकी और आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव दिया. नेपाल में भारत के राजदूत जयंत प्रसाद ने काठमांडु में कार्यवाहक प्रधानमंत्री खील राज रेगमी से मुलाकात के दौरान यह पेशकश की. नई सरकार के गठन के बाद भारतीय राजदूत की उनके साथ यह पहली मुलाकात थी.
28.   5वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (2013) दक्षिण अफ्रीका स्थित डरबन में 25 मार्च 2013 से 28 मार्च 2013 तक सम्पन्न हुआ. पहली बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया.
28.   हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड ग्रीफिथ (Richard Griffiths) का 28 मार्च 2013 को लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. उनका निधन हार्ट सर्जरी के बाद कई रूकावटों के कारण हुआ.
29.   वर्ष 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रामसेवक शर्मा को झारखंड का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. रामसेवक शर्मा द्वारा राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव एसके चौधरी का स्थान लिया जाना है. एसके चौधरी 31 मार्च 2013को सेवानिवृत होने हैं.
30.   विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब  जीता. इसी के साथ सेरेना विलियम्स ने छठी बार यह खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने रूस की मारिया शारापोवा को 4-6, 6-3, 6-0 से पराजित किया.

30.   साहित्यिक संस्था भारतीय भाषा परिषद ने वर्ष 2012-13 का रचना समग्र पुरस्कार हिंदी में काशीनाथ सिंह सहित देश की अन्य तीन भाषाओं के लेखकों को किया. कोलकाता में आयोजित एक समारोह के दौरान डॉ लक्ष्मीनंदन बोरा (असमिया)डॉ अशोक मित्रन (तमिल)डॉ मोहनजीत (पंजाबी) तथा डॉ काशीनाथ सिंह (हिन्दी) को परिषद के उपाध्यक्ष विश्वंभर दयाल सुरेका ने शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया.

शनिवार, 6 अप्रैल 2013

भारतीय संस्‍कृति‍ और वि‍श्‍व



विश्‍व के अनेक देशों के निवासियों की भारतीय संस्‍कृति में सदैव विशेष रूचि रही हैये लोग इसके बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानना चाहते हैं। भारत के ऋषि-मुनियों ने 5000 से अधिक समय पहले समाज और व्‍यक्ति के लक्ष्‍यों की व्‍याख्‍या की। कुल मिलाकर ऐसी व्‍याख्‍या आज भी कायम है लेकिन समयानुकूल दृष्टिकोण में कुछ परिवर्तन आता गया। भारतीय परंपरा के अनुसार जीवन का लक्ष्‍य आनंद या यूं कहिए कि पूर्ण स्‍वतंत्रता है। यदि आज के परिप्रेक्ष्‍य में इसे समझा जाये तो मानना होगा कि अपनी क्षमता के अनुसार समझनादेखनासोचना और महसूस करना तथा दूसरों को भी ऐसा करने में मदद देना हमारे लक्ष्‍यों में शामिल है। भारतीय संस्‍कृति ने ऐसा करने के लिए अलग से कुछ लघु लक्ष्‍य निर्धारित किये जिन्‍हें धर्मअर्थकाम और मोक्ष का नाम दिया गया।
धर्म का अर्थ है ऐसे मूलभूत मूल्‍यजिनसे हमारे जीवन का संचालन होता है। अर्थ के मायने है आर्थिक और राजनीतिक शक्तिजबकि काम का मतलब है विभिन्‍न वस्‍तुओं और सेवाओं का उपयोग एवं उपभोग।
भारतीय संस्‍कृति में यह माना जाता है कि पहले धर्म को निभाना जरूरी है जिसके बाद राजनीतिक और आर्थिक शक्ति हासिल की जा सकती है और इसके बाद वस्‍तुओं और सेवाओं को उपयोग एवं उपभोग किया जाता है। यदि इसी क्रम में कर्तव्‍यों का निर्वहन किया जाये तो मोक्ष की प्राप्‍ति संभव है। यह भी देखा गया है कि अगर इस क्रम का पालन न किया जायेजैसा कि अमरीका जैसे देश में किया जाता हैजहां धर्म के बजाय अर्थ और काम को ज्‍यादा महत्‍व दिया जाता हैसब कुछ अस्‍त-व्‍यस्‍त होने लगता है।
यूनान की एक उक्ति के अनुसार जीवन प्रकृति का उपहार हैलेकिन बुद्धि के इस्‍तेमाल से किये गये प्रयासों से जीवन सुंदर बनता है। इसी तरह भागवत गीता में कहा गया है कि 'योगा कामसु कोशलमइसका मतलब है कि प्रभावी तरीके से अपने कर्तव्‍य का पालन योगा है।'प्रेसन्‍ना चेतसे बुद्धि परिया वाशी थे' - मतलब है कि प्रसन्‍न रहने से आप प्रभु के निकट आ जाते हैं। समूची भागवत गीता को दो वाक्‍यों में गागर में सागर की तरह प्रस्‍तुत किया जा सकता हैयानी आप प्रभावी तरीके से अपना कर्तव्‍य निभायें और प्रसन्‍न रहेंयही गीता का सार है और बुद्धिमत्‍ता का आधार है।
अकसर यह कहा जाता है कि अगर भारतीय संस्‍कृति इ‍तनी महान है तो भारतीय सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन क्‍यो नहीं कर पाते। इसका उत्‍तर यही दिया जा सकता है कि लगातार सीखने से ही प्रगति के रूप में पुरस्‍कार मिलता है। भारतीय संस्‍कृति ने अत्‍याधिक योगदान दियालेकिन समय के साथ-साथ इसमें अभिमान आने लगा। जब किसी में अहंकार आता है तो वह धीरे-धीरे अनभिग्‍य भी हो जाता हैजो प्रगति में गिरावट का रास्‍ता भी बनता है। भारत को निरंतर सीखने का प्रयास करना होगाक्‍योंकि केवल उत्‍तम शिष्‍य ही उत्‍तम गुरू बन सकता है।
जरूरत इस बात की है कि अहम और आत्‍म सम्‍मान के बीच की लक्ष्‍मण रेखा का पता लगाया जाये। आत्‍मसम्‍मान संस्‍कृति की बुनियाद मानी जाती हैजबकि अहं से प्रगति में गिरावट का सिलसिला शुरू होता है। भारत को अपनी संस्‍कृतिअपनी भाषाअपनी उपलब्धियों पर आत्‍मसम्‍मान करना चाहिएलेकिन उसे अधिक अहं और अभिमान से दूर रहना होगा। खुला दृष्टिकोण और विनम्रता महानता की निशानी है न कि दुर्बलता की। जरूरत इस बात की है कि भारतीय संस्‍कृति में किसी भी मुद्दे के खुले दिमाग से विशलेषण की आदत विकसित की जाये। हमें अपनी धरोहर का सम्‍मान और विश्‍लेषण करना होगाक्‍योंकि इसके बारे में अधिक से अधिक जानने से बीते समय की बुद्धिमत्‍ता सजीव होगी और उस काल की गलतियों से हम नसीहत हासिल कर सकेंगे। भारत और विश्‍व के प्रति सम्‍मान पूर्वक जाननासोचना और विशलेषण करना ही भारतीयों के लिए सही दृष्टिकोण हैं।  बीते समय में भी भारत महान था और भविष्‍य में भी इसकी महानता में चार चांद लगने वाले हैंलेकिन हमें सम्‍मान पूर्वक किसी भी विषय की तह तक जाने का दृष्टिकोण हासिल करना है।
भारतीय संस्‍कृति सिखाती है कि किस तरह बुद्धिमत्‍तापूर्ण तरीके से जिया जाये और किस तरह मोक्ष प्राप्‍त किया जाये। प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. आईन्‍स्‍टाईन ने कहा था कि भारतीय संस्‍कृति ने मुझे जीवन की वास्‍तविकता और चुनौतियां स्‍वीकार करने की शिक्षा दी है। उन्‍होंने यह भी कहा था कि मैंने अपना कर्तव्‍य निभाया है और अब मेरे कार्य का समय समाप्‍त हो रहा है और मैं शांति और संतोष के साथ जा रहा हूं। यह कहा जा सकता है कि भारतीय संस्‍कृति प्रभावी तरीके से जीने और संतोषपूर्वक मोक्ष प्राप्‍त करने का मार्गदर्शन करती है।  

साइबर क्राइम (अपराध)



साइबर क्राइम एक बढ़ती वैशिवक समस्या है जिसे कठोर कदम उठाकर रोकना ही होगा। प्रौधोगिकी के आगमन से साइबर क्राइम और महिलाओं पर जुल्म उच्च सीमा पर हैं और इस प्रकार साइबर क्राइम किसी भी व्यकित की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। हालांकि भारत उन बहुत थोड़े देशों में से एक है जिसने साइबर अपराधों से निपटने के लिए आर्इटी अधिनियम 2000 को अमल में लाया हैलेकिन इस अधिनियम में महिलाओं से सम्बनिधत मुददे अभी भी अछूते ही रहे हैं। इस अधिनियम के तहत कुछ अपराधों जैसे हैकिंगनेट पर अश्लील सामगि्रयों का प्रकाशन और डेटा के साथ छेड़छाड़ को दण्डनीय अपराध घोषित कर दिया है। लेकिन सामांयतौर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे को इस अधिनियम में पूरी तरह से कवर नहीं किया गया है।

कुछ साइबर क्राइम :

साइबर स्टाकिंग - इसका मतलब इंटरनेट पर किसी व्यक्ति का पीछा करना और उसके बुलेटिन बोर्ड पर संदेश भेजना और उसके चैट रूम में घुस जाना।

ई मेल बॉम्बिंग - किसी व्यक्ति ईमेल पर इतनी ज्यादा मेल भेजना कि उसका अकाउंट की ठप हो जाए।

डाटा डिडलिंग - इस हमले में कंप्यूटर के कच्चे डाटा को प्रोसेस होने से पहले ही बदल दिया जाता है। जैसे ही प्रोसेस पूर्ण होता है डाटा फिर मूल रूप में आ जाता है।

सलामी अटैक - यह खाने से संबंधित नहीं है। इस मामले में गुपचुप तरीके से आर्थिक अपराध को अंजाम दिया जाता है। ये अपराध बैंकों में ज्यादा होता है जैसे कोई क्लर्क यदि ऐसा प्रोग्राम बैंक सर्वर में डाल दे जिससे हर खाते से इतना कम धन कटता है कि वह नजरअंदाज होता रहता है।

लॉजिक बम - यह स्वतंत्र प्रोग्राम होता है। इसमें प्रोग्राम इस तरह से बनाया जाता है कि यह तभी एक्टिवेट हो जब कोई विशेष तारीख या घटना आती है। बाकी समय ये प्रोग्राम सुप्त पड़े रहते हैं।

ट्रोजन हॉर्स - यह एक अनाधिकृत प्रोग्राम है जो अंदर से ऐसे काम करता है जैसे यह अधिकृत प्रोग्राम हो।

साइबर क्राइम से निपटना काफी दिक्कतों भरा काम है। हालांकि सरकार समय के साथ-साथ कानून सुधार भी रही है। नए संशोधन में मोबाइल तथा व्यक्तिगत डिजिटल असिस्टेंस को कम्युनिकेशन का साधन माना गया हैजिससे मोबाइल फोन के जरिये होने वाले अपराधों को भी साइबर क्राइम कहा गया है। मेरा मानना है कि इन अपराधों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए विशेष प्रक्रिया विकसित करने की जरूरत है। जहां तक दूसरे देशों में रखे सर्वर से होने वाले अपराधों का मामला है तो इसमें इन देशों के साथ समझौता करने से ही काम चल सकता है।

महिलाओं के विरूद्ध किए जाने वाले साइबर अपराध के प्रकार:

बड़े स्तर पर व्यकितयों एवं समाज के विरूद्ध किए जाने वाले विभिन्न साइबर अपराधों के बीचऐसे अपराध जिन्हें विशेषतौर से महिलाओं को लक्षित कर किया जाता हैं में निम्नलिखित शामिल हैं:
I. ई-मेल के माध्यम से उत्पीड़न एक नया विचार है। यह पत्रों के माध्यम से उत्पीड़न करने जैसा ही है। ई-मेल के माध्यम से उत्पीड़न में ब्लैकमेल करना,धमकानाबदमाशी और धोखा देना शामिल है। ई-उत्पीड़न पत्र उत्पीड़न की ही तरह हैलेकिन तब अक्सर समस्या पैदा करता है जब फर्जी आर्इडी से भेजा जाता है।
II. साइबर स्टालकिंग आधुनिक युग में नेट अपराध के रूप में सबसे अधिक कुख्यात अपराध है। आक्सफोर्ड शब्दकोश में स्टालकिंग को ''छिपकर पीछा करना के रूप में परिभाषित किया गया है। साइबर स्टालकिंग में पीडि़त को मैसेज भेजकरचैटरूप में प्रवेश करढेर सारे ई-मेल भेजकर परेशान किया जाता है
III. महिला नागरिकों के लिए साइबर अश्लीलता एक अन्य खतरा है। इसमें अश्लील वेबसाइटअश्लील मैग्जीन को कम्प्युटर (सामग्री को प्रकाशित एवं मुदि्रत करने के लिए) और इंटरनेट (अश्लील पिक्चर्सफोटोलेखन आदि को डाउनलोड और भेजने में) का उपयोग कर निर्मित किया जाता है।
IV. ई-मेल स्पूफिंग- एक स्पूफ्ड ई-मेल वह कहलाती हैजोकि अपने मूल को दुष्प्रचारित करे। यह वास्तविक स्रोत से बिल्कुल भिन्न होती है। इस तरह की ई-मेल अक्सर पुरूष अपनी अश्लील फोटों को महिलाओं को भेजते हैंउनकी सौंदर्यता की प्रशंसा करते हैंऔर उनसे डेट पर चलने के लिए कहते हैंयहां तक कि उनसे उनकी ''सर्विसेज के चार्ज भी पूछते हैं। इसके अतिरिक्तई-मेलएसएमएस और चैट के माध्यम से स्पष्ट संदेश भेजते हैंजिनमें से अधिकांश में पीडि़त के चेहरे को किसी अश्लील फोटोअक्सरनग्न शरीर पर लगा देते हैं।

साइबर अपराध से बचने के सर्वश्रेष्ठ तरीके क्या हैं?

1) ऑनलाइन निजी जानकारी को साझा न करें
2) वेबसाइटस पर निजी प्रोफाइल्स न तैयार करें।
3) लिंग विशिष्टता या उत्तेजक स्क्रीन नाम या ई-मेल पते का उपयोग न करें।
4) ऑनलाइन फ्लर्ट या तर्क-वितर्क न करें।
5) अपना पासवर्ड शेयर न करें।
6) साइबर सम्पर्क के लिए एक विशेष ई-मेल तैयार करें।
7) एक अच्छा एंटी-वायरस प्रोग्राम का इस्तेमाल करें।
8. साइबर टाकर्स को जवाब न दें।
9) अपनी समस्त बातचीत को कम्प्युटर पर सुरक्षित (सेव) करें।

अन्य  महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1.साइबर हैकिंग  क्या है
:-साइबर हैकिंग अनधिकृत रूप से किसी के सिस्टम से फिजिकली या ऑनलाइन सूचनाएं चुराना हैकिसी कंप्यूटर के ई-मेलउसकी प्रोग्रामिंगमशीन कोडऑपरेटिंग सिस्टम आदि में बदलाव कर उसे उसके ओरिजनल फॉर्म से अलग कर देना है। इसके माध्यम से हैकर महत्वपूर्ण सूचनाओं को चुरा लेते हैं। हैकिंग यहां तक खतरनाक है कि हैकर इसकी सहायता से आपकी जरूरी सूचनाएं मसलन क्रेडिट कार्डबैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारियां भी चुरा लेते हैं। आईटी एक्ट के सेक्शन-60 के तहत इसमें दंड का प्रावधान है। इसमें तीन साल तक की कैद हो सकती है।

2.एथिकल हैकिंग क्या होती है?
:-एथिकल हैकर साइबर क्रिमिनल से चार कदम आगे की सोचता है। सरकार भी अपने अधिकारियों को एथिकल हैंकिग के लिहाज से मजबूत कर रही है। आज के दौर में साइबर क्राइम का मुद्दा वैश्विक हो चुका है। ऐसे में एथिकल हैकरसाइबर स्पेस में आपको सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो सकता है।

3.सोशल नेटवर्किंग साइट्स में पहचान को हैकिंग से बचा पाना कितना मुश्किल होता है। ऐसे में इन क्राइम से बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
:-यह काफी खतरनाक होता है। यहां पर कोई रोक-टोक नहीं है। कोई भी किसी की सूचना को एक्सेस कर सकता है। चूंकि इन कंपनियों के सर्वर बाहर होते हैंऐसे में भारतीय एजेंसियों के लिए इनको एक्सेस कर पाना आसान नहीं होता। जहां तक इन अपराधों को हल करने की बात है तो इन्हें समय रहते हल करना चाहिएक्योंकि इनके फुट प्रिंट बहुत जल्दी मिटते हैं।

4.देश में साइबर अपराधों से बचने के लिए कानून कैसे हैं?
:-बड़ी समस्या ये है कि सिक्योरिटी एजेंसी और पुलिस अपराधों को रजिस्टर्ड नहीं करती। साथ ही इसके लिए बना हुआ मैकेनिज्म प्रभावशाली नहीं है। यही नहींइस मामले में जमानत मिल जाती है। कोई मुजरिम करोड़ों का ऑनलाइन अपराध करने के बाद भी बच जाता है।

5.अमेरिका और यूरोपियन देश इस तरह के अपराधों से कैसे निपटते हैंएड एजेंसियों द्वारा ई-मेल हैक कर लिए जाते हैंउनसे कैसे निपट सकते हैं?
:-वहां पर साइबर कानून सख्त है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के पास आधुनिक  तकनीक  भी उपलब्ध होती है। प्रमुख बात है कि वहां पर इस तरह के अपराधों से बचने के लिए अपनाए जाने वाले सुरक्षा के उपाय काफी बेहतर होते हैं। अमेरिका में एड एजेंसियों द्वारा आने वाले मेल को स्पैम माना जाता है और इससे निपटने के लिए वहां मजबूत कानून होते हैं। लोगों को शिक्षित किए जाने की आवश्यकता है। ऐसी मेल्स के बारे में उनकी प्रतिक्रिया कैसी हो,इसके बारे में उन्हें जानकारी होनी चाहिए।