गुरुवार, 16 फ़रवरी 2012

zindagi

जिंदगी है थोड़ी ,
थोडा मुस्कुरा के चल
,दिल्लगी कर जिंदगी से
दिल लगा के चल .
सत्य है आँखों में ,
आँखों पे उठा के चल ,
सूर्या सबका लोगों को तू
ये समझा के चल .
डर न तू किसी से न डरा के चल
मौत है बेकाबू ,
सबको मीत बनाके चल ,
गीत गा तू प्यार के
गुनगुना के चल
.जिंदगी है थोड़ी ,
थोडा मुस्करा के चल ,
दिल्लगी कर जिंदगी से
दिल लगा के चल